हमारा "दान संग्रहण अभियान" एक सामाजिक पहल है जो सामाजिक सेवाओं और समाज कल्याण के लिए संग्रहित धन का समर्पण करता है। हम यहाँ लोगों को आत्म-निर्भरता और उनके आस-पास के समाज की सुधार के लिए सामूहिक योजनाओं में योगदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। हमारा उद्देश्य एक साथी योजना बनाना है जो समृद्धि और समृद्धि के पथ में सभी को एक समान रूप से शामिल करे।
DonateMake a Donation
हम दान संग्रह अभियान चलाकर मंदिर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक योजनाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं | इस पुनीत कार्य में समाज के सभी लोगो की भागीदारी हो ऐसा हमारा आग्रह है |
इस दान यज्ञ में शामिल होने के लिए आप सभी का योगदान प्रार्थनीय है |
श्री क्ष्रेत्र दत्त मंदिर के रखरखाव एवं आधुनिकीकरण के लिए मुक्त हस्त से स्वेच्छानुसार दान वर्ष भर किया जा सकता है | आधुनिकीकरण में मंदिर को सौर्य
Donateईशानुरागियों के सहयोग से खिचडी का प्रसाद वितरण (ईशानुरागी रुपये 501/- की दान राशि देकर कायम अन्न प्रसाद योजना में सहभागी हो सकते
Donateप्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे विशेष ब्रम्हवृंदो द्वारा लघुरुद्राभिषेक (ईशानुरागी रुपये 750/- की दान राशि देकर लघुरुद्र योजना में सम्मिलित
Donateनिर्धन, अशक्त, विकलांग व्यक्तियों, बेसहारा, अनाथ एवं कुष्ठ रोगियों को आर्थिक मदद करना। (ईशानुरागी इस योजना में अपनी श्रद्धा से आर्थिक सहायता दे सकते हैं।)
Donateहोनहार (असहाय व निर्धन) छात्र/छात्राओं के लिए श्री गुरुदेव सेवा मण्डल द्वारा आर्थिक सहायता (ईशानुरागी रुपये 30,000 की दान राशि इस मद में देकर प्रतिवर्ष,
Donate