About Us

datta mandhir datta mandhir

दत्त मंदिर के बारे में :

श्री गुरुदेव सेवा मंडल का पंजीयन 1 अप्रैल 1971 को हुआ था | मंडल को मंदिर हेतु 0.45 एकर की भूमि वर्ष 1975 प्राप्त हुई | मंदिर के संरचना की डिजाईन इंजिनियर एवं डिज़ाइनर श्री वी. एस. अय्यर द्वारा की गयी है | श्री गुरुदेव सेवा मंडल के तत्त्वावधान में श्री दत्त मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 5 दिसम्बर, 1980 को की गयी |

इस मंदिर के श्री क्षेत्र में कुछ अन्य मंदिर भी है जिनमे महारुद्र श्री हनुमान मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री शिव मंदिर एवं श्री अन्नपूर्णा मंदिर हैं |्रतिष्ठा 5 दिसम्बर, 1980 को की गयी |

मंदिर भोपाल शहर के E-4 अरेरा कॉलोनी में स्थित है | इस श्री क्षेत्र पर भक्तों की अटूट श्रद्धा है | मंदिर में भजन, कीर्तन एवं सेवा के अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं | इस मंदिर का कार्यकाज कर्मठ भक्तों द्वारा किया जाता है ||

मंदिर में सेवा कार्यों में : निःशुल्क चिकित्सा (क्लिनिक के माध्यम से), निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति एवं अन्न दान प्रमुख हैं | ||

श्री गुरुदेव की सेवा में समर्पित 46 वर्षाएँ

  • श्री दत्त मन्दिर प्रांगण में मंगल कार्यों के लिए 10,000 वर्ग फिट का खुला मैदान, रुकने के हेतु हॉल, कमरे व प्रसाधन की समुचित व्यवस्था। 4,500 वर्ग फीट का श्री दत्त आनन्द सत्सगं हॉल (लिफ्ट की सुविधा भी शीघ्र उपलब्ध होने जा रही है।)

  • धार्मिक कार्यों व संत महात्माओं को रुकने के लिए श्री वासुदेव संकुल निवासश्री प.पूज्य तराणेकर महाराज हॉल (2,100 वर्ग फीट)

  • कायम अन्न प्रसाद योजना - ईशानुरागियों के सहयोग से खिचडी का प्रसाद वितरण (ईशानुरागी रुपये 501/- की दान राशि देकर कायम अन्न प्रसाद योजना में सहभागी हो सकते है।)

  • योजना- प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9 बजे विशेष ब्रम्हवृंदो द्वारा लघुरुद्राभिषेक (ईशानुरागी रुपये 750/- की दान राशि देकर लघुरुद्र योजना में सम्मिलित हो सकते है।)

  • छात्रवृत्ति योजना - होनहार (असहाय व निर्धन) छात्र/छात्राओं के लिए श्री गुरुदेव सेवा मण्डल द्वारा आर्थिक सहायता (ईशानुरागी रुपये 30,000 की दान राशि इस मद में देकर प्रतिवर्ष, एक विद्यार्थी को छात्रवृत्ति दानदाता की ओर से दी जावेगी।)

  • श्री दत्त संजीवनी कोष योजना- निर्धन, अशक्त, विकलांग व्यक्तियों, बेसहारा, अनाथ एवं कुष्ठ रोगियों को आर्थिक मदद करना। (ईशानुरागी इस योजना में अपनी श्रद्धा से आर्थिक सहायता दे सकते हैं।)

  • पुस्तकालय-भक्तों के लिए पुस्तकालय की सुविधा (हिन्दी, अंग्रेजी व मराठी पत्रिकाएं, आध्यात्मिक किताबें एवं ग्रंथ। पंजीयन शुल्क 1000/- एवं मासिक शुल्क रुपये 100/-)

  • दवाखाना- भक्तों के लिए निःशुक्ल

टीम

volunteers

(अध्यक्ष)

श्रीमती रोहिणी शिंगवेकर
volunteers

(उपाध्यक्ष)

श्री प्रकाश बोरकर
volunteers

(उपाध्यक्ष)

श्री गुणवंत कुलकर्णी
volunteers

(कोषाध्यक्ष)

श्री अभय बोरीकर
volunteers

(सह सचिव)

श्री सुभाष कोचकर
volunteers

(सचिव)

श्री रविन्द्र गोरे
volunteers

(सचिव)

श्री संजय जोशी
volunteers

(सचिव)

श्री राहुल मराठे
volunteers

(सदस्य)

श्रीमती संध्या देवलालीकर
volunteers

(सदस्य)

श्री चंद्रकांत बेहेरे